पंजाब में बड़ी जीत, उत्तराखंड में नहीं खुला आप का खाता भी! सबको चौंका बसपा बनी राज्य में तीसरी बड़ी ताकत
Dehradoon. पंजाब की जनता ने जिस आम आदमी पार्टी को जमकर सिर माथे बैठाया, उसी आप को उत्त्तराखण्ड ने खाता खोलने लायक भी नहीं समझा। सबसे चौकाने वाली जीत बसपा की रही जो दो सीट जीतकर राज्य में तीसरी ताकत बन गयी है।
आम आदमी पार्टी को उत्तराखंडियों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी खुद की सरकार उत्त्तराखण्ड में बीते दो साल से करती आ रही है। सभी 70 सीट पर उसने चुनाव भी लड़ा लेकिन जीत एक भी नहीं सकी।
यहां तक कि चुनाव से पहले जब माहौल गर्माने लगा तो आप ने केजरीवाल से लेकर सिसौदिया आदि सब को मैदान में उतरकर तमाम भीड़ भी जुटाई लेकिन बीते 5 से 6 माह में जिस तरह से राज्य के लोगों से उस दल को नॉन सीरियस कहना शुरू कर दिया था ठीक उसी तरह से उसे राज्य में खाता भी नहीं खोलने दिया।
वहीं इससे उलट बगैर किसी हो हल्ले के बसपा ने हरिद्वार में अपने पुराने बेस के आधार पर दो सीट पर जीत दर्ज कर राज्य में तीसरी बड़ी पार्टी बनने में कामयाबी हासिल की।