ख़बर शेयर करें -

 

Deharadoon. रायपुर अन्तर्गत रिंग रोड पर चर्चित जमीन कब्जाने आये भूमाफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

112 सिटी कन्ट्रोल रुम देहरादून थाने पर प्राप्त सुचना के दृष्टिगत उ0नि0 वेद प्रकाश को सुचना दी गयी कि रिग रोड शराब के ठेके बराबर मे कुछ व्यक्ति अपनी गाडियो मे आ रखे है जिनके द्वरा प्लाट मे भू-स्वामी के स्वमित्वा को लेकर विवाद हो रहा है जिन्होने अपने मुँह पर कपडा ढका हुआ है एव अपनी पहचान छुपाने की कोशिश कर रहे है जिस सुचना पर उ0नि0 वेद प्रकाश व पूर्व से रवाना चीता 46 व 47 को लेकर मौके पर पहुचा तो मौके पर उपरोक्त 10 व्यक्ति भू-स्वामी के स्वमित्वा को लेकर आपस मे लडझगड रहे थे दोनो पक्षो को काफी समझाया गया लेकिन उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा और उत्तेजित होकर चिच्लाने लगे जिस पर आने वाले व्यक्तियो को काफी परेशानी हो रही थी एव यातायात भी बाधित हो रहा था जिस पर उ0नि0 मय चीता कर्गणो द्वारा थाने पर चलने को कहा तो उक्त व्यक्ति द्वारा थाने चलने के लिये इंन्कार करने लगे व आनाप शनाप बकने लगे और कहने लगे कि यह जमीन हमारी है व हमने खरीदी है और उत्तेजित होकर लडने झगडने लगे मोके पर कोई संगीन धटना होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुये अन्य कोई चारा न देखते हुये उपरोक्त व्यक्तियो को उ0निरी0 वेद प्रकाश द्वारा 15.00 बजे कराण वताकर गिर्फतारी हस्व कायदा धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.

*नाम पता अभियुक्त गण*

1- पप्पू पुत्र श्री रफल सिंह निवासी रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
2-जितेंद्र पुत्र मुकेश कुमार निवासी रुड़की गंगनहर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
3-मनोज पुत्र ओमप्रकाश निवासी देवबंद सहारनपुर उम्र 38 वर्ष
4-नितेश पुत्र नारायण सिंह निवासी झबरेड़ा थाना झबरेड़ा उम्र 31 वर्ष
5-भूपेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी देवबंद सहारनपुर उम्र 40 वर्ष
6-हिमांशु पुत्र संसार सिंह निवासी मीरपुर थाना देवबंद सहारनपुर उम्र 22 साल
7-हिमांशु पुत्र अनूप सिंह निवासी झबरेड़ा हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
8-सुलभ सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मीरपुर थाना देवबंद सहारनपुर उम्र 23 वर्ष
9-सोनू कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी लोग नेहरू ग्राम थाना रायपुर देहरादून उम्र 43 वर्ष
10-संतोष छेत्री पुत्र गोविंद क्षेत्रीय निवासी नेहरू ग्राम रायपुर देहरादून उम्र 34 वर्ष

By amit